Agra News: दूल्हा-दुल्हन ने घर में कदम रखने से पहले की फायरिंग, वायरल वीडियो के बाद FIR
37 सेकेंड के इस वीडियो में दुल्हन घर में प्रवेश करने से पहले अपने पति की मदद से फायर करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद थाना खंदौली पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी है. और पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.
Agra News: ताजनगरी आगरा में एक फायरिंग वाली दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. 37 सेकेंड के इस वीडियो में दुल्हन घर में प्रवेश करने से पहले अपने पति की मदद से फायर करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद थाना खंदौली पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी है. और पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.
दूल्हे के हाथ में एक अवैध कट्टा थमाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नाउ की सराय के रहने वाले सोडी नाम के युवक की 3 दिन पहले शादी हुई थी. शादी के बाद जब युवक अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा तो दुल्हन को एक नई रश्म के बारे में जानकारी दी गई. दुल्हन को बताया गया कि घर में जब भी कोई नई दुल्हन आती है तो वह एक बार हथियार से फायरिंग जरूर करती है. ऐसे में दुल्हन के गृह प्रवेश से पहले ही दूल्हे के हाथ में एक अवैध कट्टा थमा दिया गया. उसी कट्टे को दुल्हन के हाथ में पकड़ा कर दूल्हे ने एक फायर भी कर दिया. फायरिंग का वीडियो वहीं किसी घर वाले ने बना लिया.
आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी
हालांकि वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दुल्हन पहली बार हथियार चला रही है और उसका चेहरा घूंघट से ढका हुआ है. फायरिंग करने में दूल्हा उसकी पूरी मदद कर रहा है. नई नवेली दुल्हन द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना खंदौली पुलिस ने भी तत्काल संज्ञान ले लिया है. थाना खंदौली प्रभारी का कहना है कि वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस को उस गांव में भेजा गया है. और जांच पड़ताल के बाद संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत