Kanpur: जयमाला के बाद फेरे की चल रही थी तैयारी, अचानक दूल्हे की खुली पोल, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
Kanpur News: कानपुर में मंडप के समय अचानक दूल्हे की पोल खुल गई, जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला...
Kanpur News: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते अलग-अलग तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा-दुल्हन तमंचे से फायर करते नजर आते हैं, तो कहीं बिन दुल्हन के बारात लौट जाती है. ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिले का है, जहां मंडप के समय अचानक दूल्हे की पोल खुल गई, जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला…
मंडप के दौरान अचानक दूल्हे को आए चक्कर
दरअसल, उन्नाव जिले के रहने वाले लखन कश्यप की बेटी निशा का विवाह कानपुर नगर थाना कल्याणपुर के रहने वाले अशोक कुमार कश्यप के बेटे पंकज से होनी थी, जिसके लिए सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात यानी 20 मई को बारात आई थी. धूमधड़ाके से पहुंची बारात का लड़की वालों ने भी जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नाचगाने के साथ जयमाला की रस्म अदा की गई. खाने-पीने के बाद सात फेरों के लिए दूल्हा मंडप पहुंचा, तभी अचानक दूल्हे को चक्कर आ गए.
सिर सहलाने पर खुली दूल्हे की विग
दुल्हन के भाई नितिन और विपिन ने दूल्हे के चेहरे और सिर पर पानी के छीटें मारने लगे. साथ ही दूल्हे के सिर को भी सहलाने लगे. इस दौरान सिर पर लगी बालों की विग भाई नितिन के हाथ में आ गई. लड़के के सिर पर बाल न होने पर दुल्हन के घर वालों ने शादी से तो इनकार किया ही. इसके अलावा दूल्हे के पिता अशोक कुमार से धोखा देने की बात कहकर उन्हें बंधक बना लिया.
दुल्हन ने शादी से किया इनकार
दूल्हे के सिर बाल न होने की बात पता लगते ही दुल्हन ने भी सात फेरे लेने और विवाह करने से साफ इनकार कर दिया. मामला बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच सुलह करा दिया. वधू पक्ष की तरफ से खर्च की गई 5.66 लाख रुपए की राशि वर पक्ष ने अदा की और बिना दुल्हन के बारात कानपुर रवाना हो गई.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी