Varanasi News: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. पूर्वांचल में बाहुबली की छवि रखने वाले निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह के नाम वापस लेने के बाद अब उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं.
सेंट्रल जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह ने 16 तारीख को नामांकन किया था. एमएलसी चुनाव में नाम वापसी वाले दिन आज निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया. 2016 में बाहुबली बृजेश सिंह निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था. 2016 के चुनाव में बीजेपी ने समर्थन दिया था. 2016 में बृजेश सिंह ने समाजवादी पार्टी की मीना सिंह को 1 हजार 954 वोटों के अंतर हराया था.
वाराणसी एमएलसी चुनाव में इस बार बीजेपी से डॉ. सुदामा सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी उमेश कुमार को मैदान में उतारा है. बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.
वाराणसी एमएलसी सीट पर 24 सालों से बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा रहा है. बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार में एमएलसी ,mla, के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुख की भरमार है.
Also Read: UP MLC Chunav : बरेली-रामपुर एमएलसी सीट जीतने को भाजपा ने बनाई यह रणनीति, सपा में भी जिम्मेदारी तय
रिपोर्ट- विपिन सिंह