Broccoli Benefits: आज के समय में लोग हरी गोभी यानी ब्रोकली खाना ज्यादा पसंद करते हैं. ब्रोकली में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जिससे मोटापा कम होता है. अगर आपके शरीर में कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन की कीमत है तो ब्रोकली का सेवन करना शुरू कर दे. आइए जानते हैं ब्रोकली के फायदे…
हरी गोभी यानी ब्रोकली प्रोटीन से भरपूर सब्जी है. इसमें विटामिन-ए, सी, के साथ जिंक, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. इतना ही नहीं ब्रोकली में पॉलीफेनोल, क्वेरसेटिन और ग्लूकोसाइड जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करते हैं.
अगर आप शुगर (डायबिटीज) के मरीज हैं तो आपको हरी सब्जियां जरूर खानी चाहिए. ब्रोकली खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज को हरी गोभी का सेवन जरूर करना चाहिए.
ब्रोकली में विटामिन सी और जिंक पाया जाता है. जो इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखता है. ऐसे में अगर आप इन्यूनिटी बढ़ाना चाहते हैं तो ब्रोकली खाना शुरू कर दे. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है.
ब्रोकली को फाइबर, पोटेशियम और प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना गया है. इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है. ऐसे में अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो ब्रोकली का सलाद या सूप जरूर पिएं.
ब्रोकली का सेवन लिवर के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. क्योंकि इसमें एंटी-कैंसर और हेपाटोप्रोटेक्टिव तत्व पाए जाते हैं जो लीवर के लिए लाभकारी होते हैं. ऐसे में ब्रोकली को अपने डाइट में जरूर शामिल करें.
ब्रोकली का सेवन हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत बनती हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.