Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बसों की टक्कर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. हादसे में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि 16 लोगों के घायल होने की खबर है. सड़क हादसे में कुल 12 बच्चे घायल हुए हैं. दोनों बसों के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 4 लोगों को भी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में क्षतिग्रस्त बसों में से एक बस जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की है, जबकि दूसरी बस रविन्द्र नाथ स्कूल की है. दोनों बस बुढ़ाना मोड़ के पास आमने-सामने की टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गईं.
दरअसल, गुरुवार सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही थी, जबकि रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी. हादसे के पीछे का कारण कोहरा और बसों की तेज गति बताया जा रहा है. हादसे में जीडी गोयनका की बस में सवार बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
दोनों बसों के बीच टक्कर के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान भागकर मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हादसे में करीब 10 बच्चों के घायल होने की खबर है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चार बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में चरथावल के दधेडू गांव के सगे भाई-बहन समीर (15) और उसकी बहन माहा (12) की मेरठ में मौत हो गई.