UP Chunav 2022: BSP ने डिप्टी CM केशव मौर्य के खिलाफ उतारा प्रत्याशी, मायावती ने ब्राह्मणों पर लगाया दांव
सोमवार की रात पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ब्राह्मण चेहरों पर बड़ी संख्या में दांव लगाया है. 61 प्रत्याशियों की जारी की गई सूची में से 21 चेहरे ब्राह्मण वर्ग के हैं.
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार की सुबह तीन और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसमें सबसे अहम है कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसी सीट चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में वीआईपी सीट बन चुकी सिराथू पर बसपा ने संतोष कुमार त्रिपाठी पर दांव लगाया है.
बसपा का सोशल इंजीनियरिंग दांव
बसपा ने अपनी सूची में सोशल इंजीनियरिंग का तड़का लगाया है. सोमवार की रात पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ब्राह्मण चेहरों पर बड़ी संख्या में दांव लगाया है. 61 प्रत्याशियों की जारी की गई सूची में से 21 चेहरे ब्राह्मण वर्ग के हैं. इस सूची में 15 अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के साथ ही नौ मुस्लिमों को टिकट दिया है.
पूर्व सीएम मायावती ने इन चेहरों पर लगाया दांव
वहीं, मंगलवार की सुबह कौशांबी की तीन विधानसभा सीट पर बसपा ने प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की है, वह भी दिलचस्प है. वीआईपी विधानसभा सीट बन चुकी सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, मंझनपुर विधानसभा सीट से डॉ. नीतू कनौजिया और चायल विधानसभा से अतुल कुमार द्विवेदी को बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
विपक्षी बुन रहे राजनीतिक समीकरण
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जो काम किये हैं, उसके विपक्षी दल भी कायल हैं. उनके सिराथू से विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत मिलते ही विपक्षी दलों में हड़कंप मच गया है. वे डिप्टी सीएम का मुकाबला करने के लिए किसी मजबूत चेहरे की तलाश में कर रहे हैं. इसी चुनावी द्वंद्व में बीएसपी ने संतोष कुमार त्रिपाठी पर दांव लगाकर ब्राह्मण कार्ड भी खेल दिया है.
सिराथू विधानसभा सीट का इतिहास
सिराथू सीट से साल 1977 में जनता पार्टी से फरीदुल हसन उस्मानी, 1980 में कांग्रेस से जगदीश प्रसाद, 1985 में कांग्रेस के पुरुषोत्तम लाल, 1989 में ज्वाला दल के राधेश्याम भारतीय, 1991 में ज्वाला दल के भागीरथी, 1993 में बहुजन समाज पार्टी के रामसजीवन निर्मल और 1996 में बसपा के ही मतेश चंद्र सोनकर विधायक निर्वाचित हुए.
सिराथू के कसया गांव के हैं डिप्टी सीएम केशव
इसके बाद साल 2002 में हुए 14वें विधानसभा चुनाव में सिराथू से बहुजन समाज पार्टी के मतेश चंद्र सोनकर को जीत मिली. उन्होंने समाजवादी पार्टी के शैलेंद्र कुमार को हराया. 2007 में 15वें विधानसभा चुनाव में बीएसपी के वाचस्पति ने सपा के शैलेंद्र कुमार को हराया. इसके बाद 2012 में मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधायक निर्वाचित हुए. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू के कसया गांव के रहने वाले हैं.