UP: यूपी के बसपाई दिल्ली MCD चुनाव के प्रत्याशियों को दिलाएंगे जीत, इस वोटबैंक पर रहेगी नजर, जानें प्लान

Bareilly News: बसपा ने पहली बार दिल्ली नगर निगम ( MCD) चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान किया है. यहां के 250 वार्ड में 4 दिसंबर को मतदान, और 7 दिसंबर को मतगणना होगी. मगर, पहली बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में उतरी बसपा अधिक से अधिक वार्ड में झंडा फहराने की कोशिश में हैं.

By Sohit Kumar | November 17, 2022 2:02 PM
an image

Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पहली बार दिल्ली नगर निगम ( MCD) चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान किया है. यहां के 250 वार्ड में 4 दिसंबर को मतदान, और 7 दिसंबर को मतगणना होगी. जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर को फाइनल हो गई, लेकिन अब 19 नवंबर को नाम वापसी है. मगर, पहली बार दिल्ली एमसीडी चुनाव में उतरी बसपा अधिक से अधिक वार्ड में झंडा फहराने की कोशिश में हैं .इसीलिए प्रत्याशियों को उतारा गया है.

कारोबार और मजदूरी करने वाले वोटबैंक पर नजर

बसपा ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रत्याशियों की जीत के लिए बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ के पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. क्योंकि, इन जिलों के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली में कारोबार और मजदूरी करते हैं. यहां के मतदाताओं के सहारे बसपा दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने की कोशिश में है. जिससे दिल्ली एमसीडी में भी बसपा की इंट्री हो सके.

हर जिले से 5-5 नेताओं को भेजने की तैयारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बसपा नेताओं की लिस्ट लगभग फाइनल हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में असर रखने वाले नेताओं के नाम जिला संगठन के पदाधिकारियों से भी पूछे गए हैं. इन नामों की सूची आने के बाद 20 नवंबर के बाद बसपा नेताओं की दिल्ली एमसीडी चुनाव में ड्यूटी लगने की कवायद शुरू हो जाएगी. हालांकि, यूपी में भी निकाय चुनाव है. इसलिए हर जिले से 5- 5 नेताओं को भेजने की तैयारी है.

दिल्ली में 250 है वार्ड की संख्या

दिल्ली एमसीडी में 272 वार्ड थे, जिनकी संख्या इस बार परिसीमन के बाद घटकर 250 रह गई है. दिल्ली एमसीडी चुनाव के साथ ही बसपा यूपी नगर निगम नगर निकाय चुनाव में भी मेहनत में जुटी है. दिसंबर के पहले सप्ताह में यूपी के प्रत्याशियों का ऐलान करने की तैयारी है. यूपी नगर निकाय चुनाव 2017 में बसपा के मेरठ और अलीगढ़ शहर में मेयर जीते थे.

मेरठ की मेयर विधानसभा चुनाव में सपा में शामिल हो गई थीं, लेकिन अलीगढ़ के मेयर बसपा में है. इस बार बसपा मेरठ, अलीगढ़ के साथ ही 5 शहरों में मेयर सीट जीतने की कोशिश में है. इसके लिए संगठन काफी कोशिश में जुटा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version