UP Election 2022: हाथरस-एटा और कासगंज में किसे मिला BSP का टिकट, देखें लिस्ट

UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हाथरस, एटा, कासगंज जिले की सभी विधानसभाओं से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 10:52 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए हाथरस, एटा, कासगंज जिले की सभी विधानसभाओं से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

हाथरस, एटा, कासगंज के लिए बसपा के प्रत्याशी घोषित…

बसपा ने तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए हाथरस की सदर, सादाबाद, सिकंदरा राऊ. कासगंज की सदर, अमांपुर, पटियाली. एटा की सदर, अलीगंज, मारहरा, जलेसर विधानसभा से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

  • हाथरस से संजीव कुमार काका

  • सादाबाद से डॉ अविन शर्मा

  • सिकंदराराऊ से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह

  • कासगंज से इंजीनियर प्रभु दयाल सिंह राजपूत

  • अमांपुर से सुभाष चंद्र शाक्य

  • पटियाली से नीरज मिश्रा

  • एटा से अजय सिंह यादव

  • अलीगंज से सऊद अली खान उर्फ जुनैद मियां

  • मारहरा से योगेश कुमार शाक्य

  • जलेसर से आकाश सिंह जाटव

हाथरस, एटा और कासगंज में कब होंगे चुनाव

  • 1 फरवरी को नामांकन की अंतिम तारीख

  • 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच

  • 4 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

  • 20 फरवरी को मतदान

  • 10 मार्च को मतगणना

पहले चरण में वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version