UP: अखिलेश को उनके गढ़ में चुनौती देंगी मायावती, उपचुनाव में रामपुर के लिए किया ये बड़ा ऐलान
Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है. लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर दस सीट जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी लोकसभा की दो सीट पर होने वाले उप चुनाव में एक पर अपना प्रत्याशी उतार रही है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गयी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है. लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर दस सीट जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी लोकसभा की दो सीट पर होने वाले उप चुनाव में एक पर अपना प्रत्याशी उतार रही है.
बसपा चीफ मायावती ने घोषणा की है कि आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी, हालांकि रामपुर में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. आजमगढ़ से पार्टी ने पूर्व प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार घोषित किया है. मायावती ने रविवार को ये जानकारी दी है. माना जा रहा है मायावती ने अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खां के प्रत्याशी को समर्थन देने का मन बना लिया है
बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां रामपुर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के तरफ से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि आजमगढ़ के लिए पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारने का फैसला किया है. वहीं सपा रामपुर से किसे उतारती है इसका फैसला अभी नहीं हुआ है.