Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती आज पहली बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रही हैं. वहीं इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य जोन इंचार्ज बुलाए गए हैं. मायावती एक-एक उम्मीदवारों से हार के बारे में जानकारी लेंगी, वह पूछेंगी कि पार्टी कहां चूकी जिससे हार का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक मायावती पहली बैठक 10.30 बजे से करेंगी. दूसरी बैठक वह तीन बजे से मुख्य जोन इंचार्जों के साथ करेंगी.
माना जा रहा है कि इसके बाद खराब काम करने वालों पर गाज गिरेगी और कुछ बड़े पदाधिकारी हटाए भी जा सकते हैं और कुछ को नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती है. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि मायावती इस बैठक में मिशन-2024 की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी पदाधिकारियों को दे सकती हैं. इस मीटिंग में ही वेस्ट यूपी को संगठन प्रभारी भी मिलने की उम्मीद हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में विवादों में घिरे मौजूदा वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन को मायावती ने हटाकर पहले बिहार भेजा था. वहां भी विरोध होने के बाद वेस्ट बंगाल भेज दिया.
Also Read: योगी सरकार युवाओं को जल्द देगी सरकारी नौकरी का तोहफा, विभागों से मांगा खाली पदों का ब्योरा
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. 2017 में बसपा 22.24 प्रतिशत वोटों के साथ सिर्फ 19 सीटों पर सिमट गई. इस बार वोट प्रतिशत 13 रह गया और एक सीट ही हासिल कर पाई. यहां तक की आरक्षित 86 सीटों पर भी बसपा का लगातार प्रदर्शन खराब हो रहा है. वर्ष 2007 में 62 सुरक्षित सीटों पर कब्जा जमाने वाली बसपा अबकी एक भी ऐसी सीट पर जीत दर्ज नहीं करा सकी.