Loading election data...

UP Election 2022: ‘बहन जी को CM बनाना है’ के नाम पर हो रही चंदा वसूली, मायावती ने किया अलर्ट

UP Assembly Election 2022: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पर उनके नाम पर चंदा वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने ऐसे लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2021 11:04 AM
an image

UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह (Jai Prakash Singh) पर चंदा वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने लोगों को इसे लेकर सतर्क भी किया है. वहीं मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयप्रकाश ने कहा कि बसपा प्रमुख को कुछ लोगों ने भ्रमित कर रखा है.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह इन दिनों ’बहन जी को सीएम बनाना है’ के नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चंदा वसूल रहे हैं, जोकि घोर अनुचित है. उन्होंने जनता से ऐसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है.


Also Read: यूपी चुनाव से पहले बसपा नेता अजीत बालियान भाजपा में शामिल, मायावती को होगा नुकसान?
बसपा एक मिशन है, बहन जी हमारी नेता हैं

बता दें, जयप्रकाश दादरी के शाहपुर गांव के मूल निवासी हैं. वे वर्तमान में खोड़ा में रहते हैं. उन्हें अनुचित बयानबाजी करने के आरोप में तीन साल पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. वहीं, मायावती का ट्वीट आने के बाद जयप्रकाश ने कहा कि बसपा एक मिशन है और बहन जी हमारी नेता हैं. उन्होंने चंदे को लेकर आपत्ति की है.

Also Read: बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों का 7 सितंबर को होगा समापन, मायावती करेंगी संबोधित, जानें आगे की रणनीति
हम आज भी कर रहे बसपा के लिए काम

जय प्रकाश ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि हम किसी से अब कोई चंदा नहीं लेंगे. हम आज भी बसपा के लिए ही काम कर रहे हैं. पार्टी प्रमुख को कुछ लोगों ने भ्रमित कर रखा है.

Also Read: यूपी चुनाव से पहले बसपा ने टिकट के लिए रखी यह शर्त, जानें क्या है मायावती का मास्टर प्लान
जयप्रकाश सिंह के खिलाफ केस दर्ज

वहींं, गौतमबुद्ध नगर के बसपा जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने कहा कि पार्टी से निष्कासित होने के बावजूद जयप्रकाश सिंह पार्टी प्रमुख मायावती की तस्वीर और पार्टी के झंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही वे पार्टी के चंदे के नाम पर वसूली भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश सिंह का अब बसपा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने जयप्रकाश के खिलाफ बादलपुर थाने में करीब एक माह पहले मुकदमा दर्ज कराया था.

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version