कांग्रेस नेता अधीर रंजन के विवादित बोल पर बिफरीं बसपा प्रमुख मायावती, विरोधियों को दी ये नसीहत…

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के एक प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था. इसे लेकर भाजपा ने तीखा प्रतिरोध जताया है. भाजपा का कहना है कि इस मामले में सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. BSP प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर अपना विरोध दर्ज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2022 3:13 PM

Mayawati Twitter News: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर देशभर की राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. इसे लेकर संसद में भी काफी हंगामा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के एक प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के लिए इस शब्द का प्रयोग किया था. इसे लेकर भाजपा ने तीखा प्रतिरोध जताया है. भाजपा का कहना है कि इस मामले में सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. इस विवाद को लेकर अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर अपना विरोध दर्ज किया है.

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं. इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय. अर्थात इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है. उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी मांगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.’

Also Read: राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी ने कहा- माफी मांग चुके हैं अधीर रंजन चौधरी
क्या कहा अधीर रंजन ने…

उधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. मेरे मुंह से ये शब्द बस एक बार निकला है. मुझसे ये चूक हुई है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग ऐसे हैं जो राई का पहाड़ बना रहे हैं. उन्होंने इसके आगे मीडिया को सफाई देते हुये कहा कि दो दिन से जब हम विजय चौक की ओर जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं? हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा है. मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था.

Also Read: Lucknow: मायावती के पसंदीदा अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, क्या CCTV फुटेज से खुलेगा राज? FIR दर्ज

Next Article

Exit mobile version