बसपा के पूर्व नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या

जिले में चकेरी की जेके कालोनी इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता और हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की चार हथियार बंद लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी . सेंगर (46) बसपा के टिकट पर 2007 में कैंट से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे.

By Agency | June 20, 2020 5:57 PM

कानपुर (उप्र) : जिले में चकेरी की जेके कालोनी इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता और हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की चार हथियार बंद लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी . सेंगर (46) बसपा के टिकट पर 2007 में कैंट से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे .

चकेरी के क्षेत्राधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि चकेरी में समाजवादी पार्टी के एक नेता से मिलने गये सेंगर जब वह अपनी कार से उतर रहे थे तभी मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उन पर करीब से गोली मार दी . उनके अनुसार सेंगर को तुरंत रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया . गुप्ता ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है और हत्यारों की तलाश की जा रही है .

उन्होंने कहा कि सेंगर प्रापर्टी खरीद फरोख्त का काम भी करते थे इसलिये हो सकता है इस कारण हमला किया गया हो . एडीजी कानपुर जेएन सिंह ने बताया कि सेंगर का बहुत पुराना आपराधिक इतिहास था . उन पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट ओर गुंडा एक्ट जैसे 28 मामले दर्ज थे .

Also Read: आपातकाल, लॉकडाउन के बराबर नहीं, जानें अदालत ने क्यों की यह टिप्पणी

उन्होंने बताया कि सेंगर ने 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को तोहफे के रूप में कथित तौर पर तीन एकड़ का चांद पर प्लाट दिया था. इस मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था . बाद में सेंगर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बसपा से निकाल दिया गया था .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version