बरेली में बसपा को नहीं मिले प्रत्याशी, आंवला और फरीदपुर में SP के बागियों पर दांव, नवाबगंज में…

बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में दूसरे चरण में चुनाव है. यहां 28 जनवरी को नामांकन खत्म हो जाएंगे. मगर, बसपा को कई सीटों पर अभी तक प्रत्याशी नहीं मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 11:16 AM

Bareilly News: विधानसभा चुनाव शुरू होने से दो-तीन साल पहले प्रत्याशी घोषित करने वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) को यूपी चुनाव-2022 में प्रत्याशी भी नहीं मिल पा रहे हैं. बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में दूसरे चरण में चुनाव है. यहां 28 जनवरी को नामांकन खत्म हो जाएंगे. मगर, बसपा को कई सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं, जबकि बरेली में सपा भाजपा के बागियों पर ही मजबूरी में दांव लगाया गया है.

आंवला सीट से इन्हें मिला बसपा का टिकट

आंवला सीट से घोषित लक्ष्मण सिंह लोधी का टिकट काटकर सपा के साजिद खान को दिया गया है. वह 2012 में बसपा के टिकट पर आंवला से चुनाव लड़े थे. उन्हें 41082 वोट मिले थे. मगर, 2017 के चुनाव में सपा में शामिल हो गए थे. सपा से टिकट की मांग की. वहां से नहीं मिला. इसके बाद बसपा से टिकट मिल गया है. इसी तरह से फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा की सपा की शालिनी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. शालिनी भी सपा से टिकट मांग रही थी.

नवाबगंज में बसपा से मोहम्मद यूसुफ जरी वाले

यहां भी बसपा को कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं मिल पाया. फरीदपुर में सपा पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और भाजपा डॉ. श्याम बिहारी लाल को मैदान में उतार चुकी है. नवाबगंज में बसपा ने मोहम्मद यूसुफ जरी वाले को उतारा है. यह बरेली मेयर का चुनाव लड़े थे. मगर, मात्र 19 हजार 19017 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे. यहां से भाजपा के उमेश गौतम 139006 वोट लेकर मेयर बने थे. शहर विधानसभा में ब्रह्मदत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, जो बरेली की सियासत के बिल्कुल नया चेहरा हैं.

Also Read: UP election 2022: मुलायम सिंह के साढू प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश पर लगाए कई गंभीर आरोप
मीरगंज विधानसभा में कुंवर भानु प्रताप सिंह

भोजीपुरा विधानसभा में भाजपा के बागी योगेश पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वह भोजीपुरा विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख हैं. मीरगंज विधानसभा में कुंवर भानु प्रताप सिंह, बिथरी चैनपुर में पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह के पुत्र आशीष पटेल, कैंट में अनिल कुमार बाल्मीकि, बहेड़ी में आशेराम गंगवार को प्रत्याशी बनाया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version