Bareilly News: बरेली में बसपा नेता ने सपा पर साधा निशाना, BJP को बताया नफरत फैलाने वाली पार्टी
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने बसपा को दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की पार्टी बताया. साथ ही कहा कि, हर किसी को इस पार्टी में ही न्याय मिलता है. किसी के साथ भेदभाव नहीं होता. वहीं दूसरी ओर उन्होंने भाजपा को समाज में नफरत फैलाने वाली पार्टी करार दिया.
Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद ने मंडलीय बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बसपा को दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की पार्टी बताया. साथ ही कहा कि, हर किसी को इस पार्टी में ही न्याय मिलता है. किसी के साथ भेदभाव नहीं होता. वहीं दूसरी ओर उन्होंने भाजपा को समाज में नफरत फैलाने वाली पार्टी करार दिया.
सपा और बीजेपी पर साधा निशाना
राष्ट्रीय महासचिव एवं कोषाध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा कि, मुख्य संगठन को मेहनत की जरूरत है. नगर निकाय चुनाव में नगर कमेटियों का गठन नहीं किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने की सलाह दी. राष्ट्रीय महासचिव ने निकाय चुनाव सुशासन, गड्ढा मुक्त सड़क और न्याय के बसपा प्रत्याशियों को जिताने की बात कही. सपा पर सियासी हमला बोला.
गरीब दलित और पिछड़ों पर बढ़ रहा जुल्म- मुनकाद अली
उन्होंने कहा कि, गरीब दलित पिछड़ों पर जुल्म बढ़ रहा है, लेकिन दहशत में कोई आबाज नहीं उठा रहा है. सांसद एवं कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र जाटव ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता की बात कही. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है. पोस्ट ग्रेजुएट युवा भी बेरोजगार घूम रहे हैं. मगर, सरकार को युवाओं के दर्द से कोई मतलब नहीं.
उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था और रुपए की घटती कीमत के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. मंडल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर ने बसपा की नीतियां बताने की बात कही. जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, यशवंत अंबेडकर ने भी पार्टी की मजबूती की बात कही. इस दौरान बड़ी संख्या में बसपाई मौजूद थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली