Lucknow News: मायावती ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- बीजेपी से बसपा नहीं, मुलायम सिंह मिले हैं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर निशाने साधते हुए कहा, कि बीजेपी से बसपा नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे.
Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद योगी सरकार फिर से सरकार बनाने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार बीजेपी और सपा पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी से बसपा नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे.
मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, यू.पी. में अम्बेडकरवादी लोग कभी भी सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे, जिसने, अपनी सरकार में इनके नाम से बनी योजनाओं व संस्थानों आदि के नाम अधिकांश बदल दिये है। जो अति निन्दनीय व शर्मनाक भी है.
मुलायम सिंह यादव पर बीजेपी से मिले होने का आरोप
उन्होंने कहा कि, बीजेपी से, बी.एस.पी. नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह खुलकर मिले हैं, जिन्होंने बीजेपी के पिछले हुये शपथ में, अखिलेश के लिए बीजेपी से आर्शीवाद भी दिलाया है और अब अपने काम के लिए एक सदस्य को बीजेपी में भेज दिया है. यह जग-जाहिर है.
Also Read: Varanasi News: योगी के ‘शपथ ग्रहण समारोह’ में साधु-संतों का लगेगा मेला, काशी के विद्वान भी बनेंगे साक्षी
विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली सिर्फ एक सीट
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीट, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो सीट और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा है.
25 मार्च को शपथ लेगें योगी आदित्यनाथ
इधर, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.