UP Election: बसपा की चौथे चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, 13 मुस्लिम और 6 ब्राह्मणों पर दांव

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 1:10 PM
an image

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. हॉट सीट में शुमार लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय को टिकट दिया गया है. वहीं, लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से मोहम्मद जलीश खां को मैदान में उतारा गया है. इसके तहत पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की सभी विधानसभा सीट के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी गई है.

पीलीभीत और लखीमपुरखीरी सीट से बसपा प्रत्याशियों के नाम

बसपा ने पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा सीट से अनीस खां उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा लखीमपुरखीरी जिले की पलिया विधानसभा से डॉ जाकिर हुसैन, निघासन से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर (सुरक्षित) से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मौहन त्रिवेदी, लखीमपुर से मोहन बाजपेई, कास्ता (सुरक्षित) से सरिता वर्मा, मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी को बसपा का टिकट मिला है.

मैदान में उतरे बसपा के 18 स्टार प्रचारक

इधर, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी पहले चरण के लिए 18 स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में पहला नाम मायावती का है तो दूसरा नाम उनके भाई आनंद कुमार का है. पार्टी ने आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया है.

मायावती के भाई आनंद कुमार का भी नाम

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल किया गया है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी रोडवेज ने एडवांस में मांगा चुनाव में लगी बसों का किराया, खरीदी जाएंगी नई बसें पहले चरण के लिए कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Exit mobile version