Loading election data...

UP Election 2022: चुनाव के बीच बसपा ने भरी हुंकार, मायावती बोलीं- प्रतिज्ञा और जिद के साथ मतदान जरूरी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रतिज्ञा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद और तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 9:14 AM
an image

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. इस बीच अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज अपने पक्ष में मतदान की जनता से अपील कर रहे हैं. इस क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, प्रतिज्ञा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद और तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.

प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विट कर लिखा, ‘यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहां सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.’

Also Read: Ayodhya Election 2022 LIVE: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए संतो की लगी लाइन बहकावे में आए बिना करें मतदान- मायावती

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आगे लिखा, पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है. वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है.

बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर- बसपा सुप्रीमो

मायावती ने कहा कि, ‘समस्त गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों, अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दुःख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित. यही विश्वास हमारी पूंजी तथा बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर.’

पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें- इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु)., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु)., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु)., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु)., फूलपुर. प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, बारा (सु)., कोरांव (सु)., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु)., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु)., मिल्कीपुर (सु)., बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज,भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा सीट शामिल है.

Exit mobile version