Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हैं. बसपा दलित- मुस्लिम और पिछड़ों के बाद युवाओं को साधने की कोशिश में है, जिसके चलते बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार सोशल मीडिया पर आने का प्लान बनाया है. हमेशा कार्यकर्ताओं को मीडिया से दूरी बनाने का पैगाम देने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को पार्टी का फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाने के निर्देश दिए हैं.
बसपा प्रमुख की कोशिश युवाओं को साधने की है. देश के सबसे अधिक युवा सोशल मीडिया पर हैं. इनको बसपा सोशल मीडिया से ही रिझाएगी. इससे पहले बसपा सिर्फ ट्विटर और यूट्यूब पर है. मगर, मिशन 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर खास रणनीति बनाई है. इसके साथ ही पार्टी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब पार्टी के अधिकारिक पेज को भी वेरिफाई कराने में जुटी है.
बसपा की इस कोशिश से एससी यूथ भी जुड़ेगा. क्योंकि, उसको बसपा के मिशन की जानकारी नहीं है. बसपा से दलित भी दूर होने लगा है. क्योंकि, यूपी में करीब 22 फीसद दलित है. मगर, बसपा को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ 12.50 फीसद वोट मिले थे.
बसपा 50 फीसद युवाओं को पार्टी में भागीदारी देने की कोशिश में है. चुनाव में भी बसपा युवाओं को टिकट देगी. इसके साथ ही यूथ संगठन बनाने का प्लान है.इसके लिए भी पार्टी के मेहनती युवाओं की तलाश की का रही है.
बसपा सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर बसपा सरकार की उपलब्धियां, पार्टी की नीतियों और पार्टी मिशन की जानकारी दी जाएगी.इसके साथ ही दलित समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी बताया जाएगा.
Also Read: UP Breaking News Live: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में 10 फरवरी को होगी सुनवाई
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली