26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BTEUP Results 2022: जारी हुए बीटीईयूपी इवेन सेमेस्टर रिजल्ट, 66 प्रतिशत छात्र सफल, ऐसे चेक करें पर‍िणाम

बीटीईयूपी इवेन सेमेस्टर रिजल्ट 2022 (BTEUP 2nd semester results) की घोषणा मंगलवार 20 मई को की गई. रिजल्ट जारी होते ही. भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो गई. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BTEUP Results 2022: बोर्ड ऑफ टेक्‍नकिल एजुकेशन उत्‍तर प्रदेश (Board of Technical Education Uttar Pradesh) के परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. बीटीईयूपी इवेन सेमेस्टर रिजल्ट 2022 (BTEUP 2nd semester results) की घोषणा मंगलवार 20 मई को की गई. रिजल्ट जारी होते ही. भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो गई. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इन वेबसाइट्स से Download करें र‍िजल्‍ट

यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in और पोर्टल urise.up.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. पॉलीटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट में कुल 66 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. पॉलीटेक्निक सेकेंड, फोर्थ और छठे सभी ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. आगे देखिए रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक.

रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल

  • 1- छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in पर जाना होगा.

  • 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर Even Sem Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3– लिंक पर क्लिक करने के बाद अब एनरोलमेंट नंबर व मांगी गई अन्य जानकारियों को भरकर सबमिट करें.

  • स्टेप 4– सबमिट करने के बाद अब बीटीई यूपी सेकंड सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्टर या फिर अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5– अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी करा लें.

देखें BTEUP के वार्षिक परीक्षा जून के टॉपर्स के नाम

  • रैंक-1, प्रिया गुप्ता- 87.24 फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्या

  • रैंक-2, मो. कुरैश – 86.10 फीसदी मार्क्स, भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगर

  • रैंक-3, तरन्नुम आफरीन, 84.29 फीसदी मार्क्स, सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी

सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 के टॉपर्स के नाम

  • रैंक-1, वैष्णवी- 91 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी

  • रैंक-2, ज्योति यादव,- 89.09 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ

  • रैंक-3, श्रेया श्रीवास्तव, 88.30 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें