Loading election data...

Budaun Crime: शादी में गर्म पूड़ी नहीं मिली तो कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला…

Budaun Crime: बदायूं जनपद में गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है. विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान ही हत्या के आरोप लगे हैं. शादी की खुशियों के बीच हत्याकांड की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

By Sanjay Singh | February 12, 2023 9:49 AM

Badaun Crime: प्रदेश के बदायूं जनपद के एक गांव में शादी समारोह में गरम पूड़ी नहीं परोसने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हलवाई और मेहमानों के बीच मारपीट होने लगी. तनावपूर्ण माहौल के बाद कुछ देर बाद एक पक्ष थाने पहुंचा और दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गर्म पूड़ी लेने हलवाई के पास जाने के बाद हुआ विवाद

बदायूं जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सेटा खेड़ा निवासी राजेंद्र की बेटी की शनिवार रात को शादी थी. गांव के लोग दावत का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान स्थानीय निवासी सुरेंद्र और जागन भी भोजन के लिए पहुंचे. पूरी ठंडी होने पर वह गरम पूड़ी मांगने के लिए हलवाई के पास चले गए. इस पर हलवाई ने उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा. मामूली बात पर दोनों नाराज हो गए और गाली देने लगे. हलवाई के विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसमें एक पक्ष को पूड़ी सेंकने वाली कछुली सिर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान हत्या के आरोप

इसके बाद लोगों की सूचना पर बदायूं की बिसौली पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बिसौली संजीव शुक्ला मौके पर जांच पड़ताल कर रही थे थे ​कि कुछ देर बाद ही दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट करने और सुरेंद्र की चचेरी बहन थम्मन की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. शादी समारोह के बीच पहले विवाद और फिर हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: नोएडा में सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी आग, 2 मासूमों की जलकर मौत, 4 की हालत नाजुक, दिल्ली रेफर…
पोस्टर्माटम रिपोर्ट से सामने आएगा सच

पुलिस इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मामले को संदिग्ध बताया है. उन्होंने हत्या की बात से इनकार नहीं किया है. हालांकि मौत की सही वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाा गया है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर आरोपों की पुष्टि होगी. वहीं क्षेत्राधिकारी बिसौली पवन कुमार भी मामले की जानकारी पर गांव में पहुंचे और लोगों से जानकारी की. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version