Lucknow News: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2022-23 पेश किया. साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के साथ ही वित्त मंत्री ने कई सौगातों के बारे में जानकारी दी. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी पक्ष ने इसकी सराहना की है तो विपक्ष ने इसकी निंदा करनी शुरू कर दी है. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
केंद्रीय बजट 2022-23 पर… #AatmanirbharBharatKaBudget https://t.co/R17RBdF6kc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
इस आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को बयान दिया, ‘यह एक प्रगतिशील बजट है; सभी वर्गों विशेषकर किसानों, महिलाओं, युवाओं को लाभान्वित करता है. एमएसपी, किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय, युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार, महिला सशक्तिकरण के उपाय जैसे मिशन शक्ति जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी.’
Also Read: Union Budget 2022: यूपी के गंगा किनारे बसे 27 जिलों को आम बजट में मिला ‘तोहफा’, बीजेपी को मिलेगी राहत?1. संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2022
केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट पर बसपा प्रमुख मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुराने वादे भूलकर जनता को नए वादों का झांसा दिया है. मायावती ने कहा कि संसद में पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है. सरकार ने गत वर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भूला दिया गया है. यह उचित नहीं है. केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिंताओं से मुक्त क्यों है?
न किसानों की आय दुगनी
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022
न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट
न महंगाई से निजात
न छोटे उद्योगों को राहत
न युवाओं को रोजगार
बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार।
यही है मोदी सरकार के बजट का सार।
#Budget2022
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, न किसानों की आय दुगनी न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट न महंगाई से निजात न छोटे उद्योगों को राहत न युवाओं को रोजगार बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार. यही है मोदी सरकार के बजट का सार.