Budget 2022: ‘यूपी टाइप’ कहने पर मचा बवाल, प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री पर बोला हमला
Budget 2022: राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट 2022 को 'जीरो सम बजट' बताया जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया था.
Budget 2022: मोदी सरकार ने अपना दसवां बजट पेश कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट तो पेश कर दिया. बजट में सरकार ने कई तरह के ऐलान किए हैं जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है वहीं इस पर सियासत भी जमकर हो रही है. बजट के बाद राहुल गांधी के ट्वीट और उसके बाद वित्त मंत्री के ‘ यूपी टाइप ‘ टिप्पणी पर जमकर बवाल होने लगा है, जिसपर अन्य कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी भी सामने आ गई हैं. प्रियंका गांधी ने अब वित्त मंत्री पर हमला बोल दिया है.
..@nsitharaman जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी?
समझ लीजिए, यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है। #यूपी_मेरा_अभिमान
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022
बता दें कि राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट 2022 को ‘जीरो सम बजट’ बताया, इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस वार्ता में एक सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब उत्तर प्रदेश से सांसद और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया. उन्होंने कहा कि शायद, राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया, जिसके दूरगामी असर होंगे. इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने (चौधरी) यूपी शैली (टाइप) में उत्तर दिया है जो उत्तर प्रदेश से भागे एक सांसद के लिए काफी है. वित्त मंत्री के इसी बयान पर बवाल मच गया है.
निर्मला सीतारमण के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है, लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है.