Loading election data...

Budget 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- विकसित भारत की परिकल्पना होगी साकार, यूपी को​ मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है. दुनिया आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि बजट में समाज के प्रत्येक तबके को अवसर देने का काम किया गया है. ये अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को लाभ देने वाला बजट है.

By Sanjay Singh | February 2, 2023 3:58 PM
an image

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर प्रस्तुत किए बजट को सभी के समान अवसर देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के प्रत्येक तबके, गांव-गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और वनवासी समुदाय को अवसर देने का काम किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है. आज दुनिया आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि बजट में समाज के प्रत्येक तबके को अवसर देने का काम किया गया है. ये अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को लाभ देने वाला बजट है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को बजट का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ये सतत और समावेशी विकास वाला बजट है. उन्होंने इसे आम जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बताया. बजट में विभिन्न सेक्टर के लिए अहम फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें जहां विकसित भारत की सोच प्रदर्शित होती है, वहीं किसानों के लिए बेहतर ऋण की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Budget 2023: सीएम योगी आ​दित्यनाथ बोले-भारत बनेगा आर्थिक महाशक्ति, मील का पत्थर साबित होगा बजट…

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें यूपी में हाईवे को लेकर प्रस्ताव है. बजट नए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम करेगा. वित्तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में इस बार रेल बजट 9 गुना अधिक है. इस बजट के जरिए विकास को रफ्तार मिलेगी और भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा. इसमें अगले 25 साल के विजन है. बजट सभी की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर बजट में प्रस्ताव हैं, तो खेली के लिए नई योजनाओं को शामिल किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट समावेशी है. बजट में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ देना बहुत बड़ा कदम है. बजट में अन्त्योदय का विजन है.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में पिछले तीन वर्ष से लगातार 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ अगले एक वर्ष के लिए और बढ़ाने का कार्य हुआ है. अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत की सोच पर आधारित है. यह एक समावेशी बजट है जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं. इस बजट में हर वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम बजट नए भारत की समृद्धि का एक नया संकल्प है. यह अंत्योदय का विजन और 130 करोड़ भारतवासियों की सेवा का लक्ष्य भी है. वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है.

Exit mobile version