UP News: आम बजट (Union Budget 2023) 1 फरवरी यानी कल पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले हर वर्ग के लोग बजट को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं. इस बार के बजट से उत्तर प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं. राज्य की बड़ी अपेक्षाओं में एक एम्स, एक आईआईटी और एक आईआईएम के अलावा आम बजट में जेवर एयरपोर्ट पर ऐलान को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट में यूपी को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है.
एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट किया जाएगा. ऐसे में सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई लोकलुभावन घोषणाओं का ऐलान कर सकती है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा ग्रुप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को बना रही है. एयरपोर्ट का पहला चरण सितंबर 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा.
जेवर एयरपोर्ट की खासियत की बात करें तो, यह देश का ही नहीं बल्कि एशिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. एयरपोर्ट पर कुल 8 रनवे होंगे. एयरपोर्ट की शुरुआत में 1 करोड़ 20 लाख यात्री सालाना यहां से हवाई सेवाओं का लाभ उठाएंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट को हाई स्पीड रेल लाइन से भी जोड़ने की योजना है. एयरपोर्ट पूरी तरह से डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस होगा. एयरपोर्ट, दिल्ली से लगभग 80 किमी दूर है. यहां पैसेंजर के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बता दें कि इस एयरपोर्ट से IGI और ग्रेटर नोएडा तक मेट्रो सेवा की सुविधा होगी.
Also Read: UP Budget Expectation: आम बजट को लेकर PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से उठी ये मांग, जानें क्या चाहते हैं UP के लोग
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन के मुताबिक, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पहला चरण सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा, जिसमें एक रनवे और सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. बता दें कि वाईआईएपीएल, ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी है.
Also Read: UP Budget Expectations: शिक्षा-स्वास्थ्य सेक्टर को बड़ी उम्मीदें, AIIMS, IIT और IIM की मिल सकती है सौगातें…
दरअसल, माना जा रहा है कि इस बजट के जरिए मोदी सरकार उत्तर प्रदेश को साधने का प्रयास करेगी. इसके लिए योगी सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त कुछ नई सौगातें भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश की बड़ी अपेक्षाओं में एक एम्स, एक आईआईटी और एक आईआईएम के अलावा आम बजट में जेवर एयरपोर्ट पर ऐलान को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इन्हें लेकर जिस तरह से केंद्र का रुख रहा है, माना जा रहा है कि यूपी की ये मांगें पूरी हो सकती हैं. निर्मला सीतारमण बजट में इसका ऐलान कर सकती हैं.