आगरा के बोदला गोलीकांड में घायल हुए बिल्डर राजीव गुप्ता की इलाज के दौरान मौत, जानें क्या है मामला?
बिल्डर राजीव गुप्ता को 14 दिन पहले उनके पार्टनर अशोक तोमर ने उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सिकंदरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में अशोक तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Agra News: यूपी के आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला में गोली कांड में घायल हुए बिल्डर की करीब 14 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. बिल्डर राजीव गुप्ता को 14 दिन पहले उनके पार्टनर अशोक तोमर ने उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सिकंदरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में अशोक तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
सोनू तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीती 14 जुलाई को शाहगंज कॉलोनी निवासी बिल्डर राजीव गुप्ता को उनके बोदला स्थित टीएसआर मॉल के कार्यालय में उनके पार्टनर अशोक तोमर ने गोली मार दी थी. इससे राजीव गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके कुछ देर बाद ही आरोपी अशोक तोमर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बिल्डर के भाई शरद गुप्ता ने अशोक तोमर और उसके पुत्र सोनू तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
परिजनों में चीख-पुकार मच गई
पुलिस ने अशोक तोमर को गिरफ्तार कर उसकी रिवाल्वर भी बरामद की थी और उसे जेल भेज दिया था. घटना के बाद से ही राजीव गुप्ता का सिकंदरा स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजीव गुप्ता के भाई शरद गुप्ता के अनुसार गुरुवार की सुबह 9:00 बजे डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके भाई के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है. और उन्हें 11:30 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद राजीव गुप्ता के परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत