Bulandshahr News: गंगा किनारे मिट्टी खोद रही महिलाएं ढेर में दबी, एक की मौत, तीन जख्मी
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी इकट्ठा कर रही थीं. इस दौरान मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया जिसके नीचे महिलाएं दब गई, जिसमें से एक मौत हो गई.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी इकट्ठा कर रही थी. इस दौरान मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया जिसके नीचे महिलाएं दब गई, जिसमें से एक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?दरअसल पूरा मामला गजरौला गांव का है. जहां चार महिलाएं आज सुबह मांडू गंगा घाट किनारे से पोता मिट्टी निकालने के लिए गईं थीं. इस दौरान मिट्टी का ढेर उनपर गिर गया. जिसमें सभी महिलाएं दब गई. पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब उनकी चीख-पुकार की आवाज सुनी तो, घटनास्थल की तरफ दौड़े.
जहां उन लोगों ने महिलाओं को निकालने का प्रयास किया. इस दौरान गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. और महिलाओं की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 4 महिलाओं में से तीन को बचा लिया गया. लेकिन एक महिला की दबने से मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: UP News: बुलंदशहर में 100 से अधिक लोगों की ‘घर वापसी’, अलग-अलग धर्म छोड़ फिर से अपनाया हिंदू धर्ममिली जानकारी के अनुसार भूली देवी पत्नी घासी की दबने से मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि उर्मिला पत्नी सूरज, लज्जा पत्नी नेकचंद , एक किशोर उमेश पुत्र दलीप निवासी गजरौला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. फिलहाल अभी जेसीबी के जरिए मिट्टी को हटाया जा रहा है.
क्या कहा एसएसपी नेबुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी एकत्रित कर रही थी, इस दौरान मिट्टी का ढेर गिर गया और 4 महिलाएं उसमें दब गई 4 में से 3 महिलाओं को बचा लिया गया है, एक की मृत्यु हो गई है.
थाना नरसेना के गजरौला गांव में कुछ महिलाएं गंगा किनारे मिट्टी एकत्रित कर रही थी, इस दौरान मिट्टी का ढेर गिर गया और 4 महिलाएं उसमें दब गई। 4 में से 3 महिलाओं को बचा लिया गया है, एक की मृत्यु हो गई है: श्लोक कुमार, बुलंदशहर एसएसपी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/ENwPxm8oK1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023