Bulandshahr News: दलित फौजी ने घुड़चढ़ी से पहले मांगी सुरक्षा, PAC और भारी पुलिस बल के बीच निकली बारात
बुलंदशहर के एक गांव में PAC जवानों और पुलिस फोर्स के बीच दलित युवक की घुड़चढ़ी का मामला सामने आया है. दलित युवक ने सुरक्षा के लिए घुड़चढ़ी से पहले पुलिस से अनुमति मांगी थी.
Bulandshahr News: बुलंदशहर के एक गांव में PAC जवानों और पुलिस फोर्स के बीच दलित युवक की घुड़चढ़ी का मामला सामने आया है. दलित युवक ने सुरक्षा के लिए घुड़चढ़ी से पहले पुलिस से अनुमति मांगी थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर फोर्स लगाई है, पुलिस की मौजूदगी में शांति पूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ.
उत्तर प्रदेश: PAC जवानों और पुलिस फोर्स के बीच बुलंदशहर के एक गांव में दलित व्यक्ति की घुड़चढ़ी का कार्यक्रम हुआ।
ASI विनय कुमार सिंह ने बताया, “पुलिस से घुड़चढ़ी के लिए अनुमति मांगी थी। हमने एहतियात के तौर पर फोर्स लगाई है। घुड़चढ़ी का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरह से संपन्न हुआ।” pic.twitter.com/njsjttoI0A— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2022
इस पूरे मामले को लेकर ASI विनय कुमार सिंह ने बताया कि, ‘पुलिस से घुड़चढ़ी के लिए अनुमति मांगी थी. हमने एहतियात के तौर पर फोर्स लगाई है. घुड़चढ़ी का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरह से संपन्न हुआ.’
ककोड़ इलाके के गडाना गांव का है मामलादरअसल, मामला बुलंदशहर कोतवाली के ककोड़ इलाके के गडाना गांव का है. दूल्हा गौरव गौतम आरपीएफ में है, लेकिन दूल्हे को अंदेशा था कि घुड़चढ़ी के दौरान विवाद उत्पन्न हो सकता है. जिसके चलते युवक ने बुलंदशहर पुलिस से आशंका जताई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पीएसी और कई थानों की पुलिस तैनात कर दी.
शादी में विवाद न हो इसलिए मांगी सुरक्षाइस मामले में दूल्हा गौरव गौतम का कहना है कि, मैंने अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षा की मांग की थी, ताकी किसी भी प्रकार को कोई विवाद न हो. पुलिस के बीच कार्यक्रम संपन्न होने पर पूरे परिवार ने खुशी व्यक्त की.
इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ककोड़ ने बताया कि, एसएसपी के पास एक प्रार्थना पत्र आया था, जिसमें आशंका जताई गई थी कि उनकी घुड़चढ़ी के दौरान गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके बाद गांव में फोर्स लगाई गई है. उन्होंने बताया कि घुड़चढ़ी रोकने को लेकर गांव में इससे पहले एक मामला हो चुका है, जिसके चलते यह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था. पुलिस की निगरानी में घुड़चढ़ी ठीक ढंग से संपन्न हुई, कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ.