आफताब के बचाव में उतरा बुलंदशहर का युवक, बोला- मूड खराब हो तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता, तलाश जारी

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आफताब के बचाव में हैं.

By Shweta Pandey | November 22, 2022 2:27 PM

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस समय श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग आफताब के बचाव में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राशिद खान नाम का एक शख्स आफताब का समर्थन करते हुए नजर आ रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो में राशिद खान नाम का युवक जो खुद को बुलंदशहर का निवासी बता रहा है. युवक, आफताब के समर्थन में यह कहते हुए नजर आ रहा है कि जब आदमी का मूड खराब होता है तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है. वीडियो में एक महिला उससे सवाल पूछती है कि यह किस हद तक सही है, जिसपर राशिद का कहना कि कभी-कभी हो जाता है. उससे पूछा गया कि आप भी ऐसा कर दोगे, तो युवक कहता है कि, जब मेरी किसी से लड़ाई होगी तो मैं भी ऐसा कर दूंगा.

SSP ने बैठाई जांच 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच बैठाई है. अभी तक युवक की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा, सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

मालूम हो आफताब पूनावाला ने इस साल मई में कथित तौर पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी, और उसके शव के 35 टुकड़े करके उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर क्षमता के फ्रिज में रखा था. इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के इन टुकड़ों को कई दिनों तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंका. पुलिस के अनुसार महिला श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र की रहने वाली थी और यहां आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी.

Next Article

Exit mobile version