आगरा में पलभर में मचा हड़कंप, साइकिल के फ्रेम में फंसी सांड की गर्दन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लोग अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सांड की गर्दन से साइकिल निकाली तब कहीं जाकर सांड को आराम मिल सका. वहीं इस पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कई लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2022 6:37 PM

Agra News: ताजनगरी के थाना डौकी क्षेत्र में एक सांड की गर्दन साइकिल के फ्रेम में फंस गई. गर्दन फंसने की वजह से सांड इधर-उधर भागने लगा और साइकिल को जमीन पर पटकने लगा इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने सांड की गर्दन से साइकिल निकाली तब कहीं जाकर सांड को आराम मिल सका. वहीं इस पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे कई लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डौकी के टंकी चौराहे पर सब्जी की दुकानों के पीछे कई लोग अपनी साइकिल खड़ी कर देते हैं. ऐसे में यहां कई साइकिल लग जाती हैं. इसी दौरान वहां एक आवारा सांड सब्जी खाने के लिए आया. साइकिल के नीचे पड़ी हुई सब्जी को खाने के लिए उसने अपनी गर्दन साइकिल के फ्रेम में डाल दी. सब्जी खाने के बाद जैसे ही सांड ने अपनी गर्दन निकालना चाहा तो उसके सींग की वजह से गर्दन साइकिल के फ्रेम में फंस गई जिससे वह साइकिल समेत झटपटाने लगा. सांड ने कई बार साइकिल को जमीन पर पटका लेकिन उसकी गर्दन फिर भी नहीं निकल पाई. वह इधर-उधर बदहवास स्थिति में भागने लगा जिससे आसपास मंडी में मौजूद भीड़ में भी अफरा-तफरी मच गई. और लोग अपने आपको बचाने में जुट गए काफी देर तक यही माजरा चलता रहा.

अंत में आखिरकार जब सांड थक गया तो वह दीवार के सहारे जाकर बैठ गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत कर सांड की गर्दन में से उस साइकिल को निकाला तब जाकर कहीं आसपास के लोगों को और साल को राहत मिल पाई. वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो को वायरल किया है. और लिखा है कि सरकार ने आवारा गोवंश के लिए कई गौशाला बनवाई थी आखिर वह गौशाला कहां है.

रिपोर्ट: राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version