चित्ताखेड़ा के लोगों का छिनेगा ‘आशियाना’, अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर
यूपी की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग इलाके का चित्ताखेड़ा इन दिनों चर्चा में है. यहां के 250 मकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है. यह पूरा इलाका अवैध घोषित हो गया है. एलडीए ने यहां मकान तोड़ने की नोटिस भी चिपका दी है.
Lucknow: यूपी में बुलडोज़र का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ में सीएम योगी के आवास से मात्र 5 किलो मीटर दूर ऐशबाग के चित्ताखेड़ा में तक़रीबन 250 मकान मालिकों को आशियाना छिनने का डर सता रहा है. एलडीए ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए लोगों को मकान खाली करने का एक सप्ताह का समय दिया है. जबकि यहां के रहने वाले लोगो का कहना कि वो तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. अगर जगह अवैध थी तो मकान बनाने क्यों दिया गया?