UP News: कानपुर में रोड पर गुंडागर्दी, दबंगों ने कार सवारों को पीटा, बच्ची को आई गंभीर चोट, FIR दर्ज
Kanpur News: कानपुर के जवाहर नगर में दबंगों ने रविवार की शाम को मामूली कार की टक्कर लग जाने पर दंपति और बुजुर्ग को बैट से जमकर पीट दिया. मारपीट के दौरान महिला की गोद में दुधमुंहा बच्चा भी घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई.
Kanpur News: कानपुर के जवाहर नगर में दबंगों ने रविवार की शाम को मामूली कार की टक्कर लग जाने पर दंपति और बुजुर्ग को बैट से जमकर पीट दिया. मारपीट के दौरान महिला की गोद में दुधमुंहा बच्चा भी घायल हो गया. घटना स्थल पर लोगों का मजमा लग गया और वहां मौजूद जनता तमाशा देखती रही. लेकिन दबंगों की गुंडागर्दी देखकर कोई उन्हें रोकने की हिम्मत भी नहीं जुटा सका. वहीं पीड़ित ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. दबंगों ने कार के चारों तरफ के शीशे तोड़ डाले. इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सीसामऊ थाना क्षेत्र जवाहर नगर के रहने वाले बैंककर्मी अंकित बाजपेई रविवार शाम अपनी पत्नी निहारिका, डेढ़ वर्षीय बेटी तनिष्का और पिता राकेश कुमार बाजपेई के साथ जा रहे थे. अभी वह बालाजी चौक से कुछ आगे ही बढ़े ही थे कि भीड़भाड़ के दौरान उनकी कार आगे चल रहे इलाके में ही रहने वाले शिव सिंह को छू गयी. इस पर वह गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद अंकित व उनके पिता ने उतरकर माफी भी मांगी.
तभी शिव सिंह अपने दोनों बेटों और भांजे को फोन करके बुला लिया. बैट लेकर पहुंचे दबंगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान अंकित और उनके राकेश को चोट आ गयी. वहीं कार के कांच टूटकर बच्ची के चेहरे में जा घुसे. घटना से अफरातफरी मच गयी और निहारिका बेटी की जान बचाने के लिये चिल्लाते हुए गुहार लगाने लगी. इस पर राहगीर दौड़े तो आरोपित धमकाते हुए भाग निकले.
बच्चे के मुंह में कांच जाने से बिगड़ी हालत
गौरतलब है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने बैट मारकर कार के सभी शीशे तोड़ दिए. इससे कार में बैठी महिला और उसके गोद में बच्चा भी जख्मी हो गए. बच्चे के मुंह में कांच जाने से उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे सीसामऊ थाना प्रभारी संजय मिश्र ने उन्हें मेडिकल के लिये हॉस्पिटल भेजा. वहीं पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं .वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दबिश के लिए टीम बना दी गई हैं.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी