Bundelkhand Expressway: आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का लोकार्पण: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ है वहां सिर्फ पिलर खड़े हैं, स्लैब अधूरी है, सरियों के ढांचे को एक्सप्रेसवे बोल दिया गया है. अधूरी सड़कों का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित किया गया है. ना टोल तैयार, ना ही कनेक्टिंग रोड बनी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 5:56 PM
an image

Bundelkhand Expressway: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि रेवड़ी बांटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोजगार दें तभी वे ‘दोषारोपण संस्कृति‘ से बच सकते हैं. भाजपा को हवा में महल बनाने की नायाब कला आती है. आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन जिस हड़बड़ी में किया गया है, उसे जनता के विश्वास के साथ राजनीतिक धोखाधड़ी ही कही जा सकती है.

ऐसे ही उद्घाटन करके जनधन लुटाया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ है वहां सिर्फ पिलर खड़े हैं, स्लैब अधूरी है, सरियों के ढांचे को एक्सप्रेसवे बोल दिया गया है. अधूरी सड़कों का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित किया गया है. ना टोल तैयार, ना ही कनेक्टिंग रोड बनी है. बस ऐसे ही उद्घाटन पर जनधन लुटा दिया गया.

Also Read: Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर से सावधान रहने की दी नसीहत तो CM योगी ने कही ये बात
बुंदेलखंड एक्सप्रेसव पर नहीं बनी हवाई पट्टी

समाजवादी सरकार में डिजाइन हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तब हवाई पट्टी बनी. वहां वायु सेना के विमान भी उतारे जा सके. लेकिन बुंदेलखंड की डिजाइन ऐसे बनी है कि डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां बीजेपी सरकार समाजवादी सरकार के समय बनी एक्सप्रेसवे जैसी हवाई पट्टी तक नहीं बना पाई. भाजपा का अधूरा एक्सप्रेस-वे चित्रकूट तक भी नहीं पहुंच पाया.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण तो करा लिया गया है, लेकिन उसके आस-पास बुनियादी सुविधाओं तक की व्यवस्था नहीं की गई है. किसानों के लिए मंडी नहीं बनाई गई. एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व समाजवादी पार्टी सरकार की नकल तो कर सकता हैं पर उस जैसी गुणवत्ता नहीं दे सकता है.

बुंदेलखंड में अच्छे दिनों की संभावना नहीं

भाजपा का खोखला विकास कार्यक्रम बुंदेलखंड में अच्छे दिन आने की तनिक भी संभावना नहीं जगाता है. यहां किसान, नौजवान बदहाली में जी रहे हैं. जल संकट के साथ शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपेक्षा बरती जा रही है. समाजवादी सरकार ने चरखारी में सात सरोवरों के जीर्णोद्धार के साथ उनका सौंदर्यीकरण कराया था. वृहद वृक्षारोपण का रिकॉर्ड कायम किया गया. किसानों, गरीबों और नौजवानों के लिए विशेष योजनाएं शुरू की थी. बीजेपी सरकार ने आते ही जनहित को तिलांजलि देने और समाजवादी सरकार की योजनाओं को बर्बाद करने का काम किया है.

Exit mobile version