UP News: यूपी के युवाओं पर पीएम मोदी को भरोसा, सीएम योगी से कर दी एक खास कम्पटीशन कराने की मांग
Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात प्रदेशवासियों को दी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे देने वाला राज्य बन गया है.
Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात प्रदेशवासियों को दी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अब देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे देने वाला राज्य बन गया है. इस एक्सप्रेसव का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारतभक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं, वहां बहुत सारे किले हैं. यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है. मैं आज योगी जी की सरकार से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाईये. पीएम मोदी ने सीएम योगी से आग्रह किया कि बुंदेलखंड के किलों पर चढ़ाई करने का एक कम्पटीशन रखे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि यूपी के युवा इस कम्पटीशन को आसानी से पार कर लेंगे.
बता दें कि बुदेंलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में किया था और इसे रिकॉर्ड समय में 28 महीने में बन कर तैयार हुआ है. बुंदेलखंड की उम्मीदों को परवान चढ़ाने वाली यह 4 लेन रोड चित्रकूट (एनएच-35), बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरेगी. इटावा में एक्सप्रेसवे कुदरैल के पास यह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से मिल जाएगी. इस पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 सीओ और 128 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इनमें सेना और पुलिस के जवान हैं, साथ ही 12 इनोवा गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं, जो 24 घंटे एक्सप्रेस वे में फर्राटा भरते हुए यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखेंगी.