Loading election data...

Gorakhpur News: आरोपी बस ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रोडवेज आरएम को कुचलने का किया था प्रयास

Gorakhpur News: गोरखपुर कैंट पुलिस ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को कुचलने की कोशिश करने वाले डग्गामार बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. चालक देवरिया जिले का रहने वाला है, घटना के बाद से ही फरार था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2022 2:29 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर में जिस सनकी ड्राइवर ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को कुचलने की कोशिश की थी, वो अब पुलिस की गिरफ्त में है. कैंट पुलिस ने डग्गामार बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बस चालक देवरिया जिले का रहने वाला है, घटना के बाद से ही बस छोड़कर फरार था. कैंट पुलिस ने आरोपित बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद अब कोर्ट में पेश करेगी.

इन मामलों में दर्ज किया गया था मुकदमा

रोडवेज के इंटरसेप्टर वैन के चालक धर्मेंद्र राय ने प्राइवेट बस यूपी 52 टी 1688 के चालक पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने चालक के ऊपर हत्या की कोशिश, जानबूझकर और असावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने और दूसरे के जीवन को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपित ड्राइवर की तलाश कर रही थी.

आरोपी ड्राइवर पर आरोप है कि 12 सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे सड़क पर जाम लगा था और ड्राइवर अपनी बस में सवारी भर रहा था. हटाने का प्रयास करने पर उसने इंटरसेप्टर वैन के चालक धर्मेंद्र राय को कुचलने का प्रयास किया, विरोध करने पर वह भाग निकला. इसी दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी डग्गामारी की सूचना पर रेलवे बस स्टेशन पहुंचे और डग्गामार बस को रोकने की प्रयास करने लगे. जिस पर डग्गामार का चालक उनकी तरफ बस बढ़ा दिया और कुचलने का प्रयास किया. जिसके बाद कर्मचारियों के जुटने के बाद वह फरार हो गया था.

बस चालक का पीछा करने पर कुछ दूर तक वह बस को लेकर भागा ,लेकिन अपने आप को घिरा देखकर वह मोहद्दीपुर के पास बस छोडकर फरार हो गया .पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी पहचान सुरेंद्र यादव निवासी देवरिया जिले की भलुअनी थाना क्षेत्र की बारीपुर गांव के रूप में हुई है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version