IMC प्रमुख तौकीर रजा के विवादित बयान पर मंत्री नंदी ने कहा, ऐसी कार्रवाई होगी क‍ि बरसों तक रहेगी याद

मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, 'जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है.' मौलाना तौकीर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत के धृतराष्‍ट्र हैं, हिंदुस्‍तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता.' इस बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है...

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2022 9:01 PM

Lucknow News: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख एवं नवीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खान ने गुरुवार को सेकुलर सियासत का चोला ओढ़कर सियासत करने वाली सियासी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था. मौलाना ने कहा था कि हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वालों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं क्योंकि, सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है. धार्मिक जुलूस में अवैध हथियार लहराने वाले अपने आकाओं के कंट्रोल से भी बाहर हो गए हैं. इसके खिलाफ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खुली चेतावनी दे दी है.

कानपुर में बोले कैबिनेट मंत्री…

कैबिनेट मंत्री नंदी ने शुक्रवार को कानपुर में मीडिया से हुई बातचीत में कहा, ‘अगर किसी ने ये बयान दिया है तो उस पर ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी कि उसकी सात पुश्‍तें याद रखेंगी. यूपी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्‍थान नहीं है.’ वहीं, मौलाना रजा ने कहा था क‍ि मुसलमानों के वोट से अपना वजूद बनाने वाली पार्टियां मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर खामोश है.मगर, अब वक्त आ गया है.मुसलमानों को अपने बच्चों के मुस्तकबिल के बारे में सोचना होगा.वर्ना आने वाली नस्ल हमें माफ नहीं करेंगी. मौलाना ने सेकुलर और मुस्लिम सांसद-विधायकों से मुसलमानों के खिलाफ होने वाले जुल्म पर बोलने की बात कही. बोले, अगर वह पार्टी एजेंडे से बंधे हैं, तो इस्तीफा देकर संवैधानिक आधार पर सड़क पर उतरें. खामोश बैठ कर तमाशा ना देखें. इससे देश और कौम का नुकसान हो रहा है.

Also Read: Bareilly News: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा बोले, अखिलेश यादव आरएसएस, ईडी और सीबीआई के डर से खामोश
आंदोलन की दी थी चेतावनी

दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, ‘जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है.’ मौलाना तौकीर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत के धृतराष्‍ट्र हैं, हिंदुस्‍तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता.’ उन्‍होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा था, ‘देश बंटवारे की ओर जा रहा है. 10 दिन बाद मीटिंग होगी और फि‍र दिल्‍ली से जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमें सभी शहरों से लोग शरीक होंगे. हिंदुस्‍तान का माहौल जिस तरह का बना दिया गया है, इस बार ईद और अक्षय तृतीया एक दिन है.’

Next Article

Exit mobile version