Loading election data...

Agra News: एक ऐसा कैफे जहां काम करते हैं डेफ एंड डंब, साइन लैंगुएज से होता है वेलकम

आगरा के फतेहाबाद रोड पर बीएम कैफे (BM Cafe) है. जिसमें खाना सर्व करने वाला स्टाफ बोल और सुन नहीं सकता है. ये इंडियन साइन लैंगुएज (Indian Sign Language) में बात करते हैं. इस कैफे के सूत्रधार हैं तानिष वशिष्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 12:38 PM

देश का इकलौता ऐसा कैफे है, जहां का पूरा स्टाफ बोल और सुन नहीं सकता lPrabhat Khabar UP

Agra: Bread & Mime Cafe एक ऐसा कैफे है, जहां सिर्फ Deaf & Dumb ही काम करते हैं. वहां साइन लैंगुएज से आपका स्वागत होगा. इसका पता आपको कैफे में लगे बोर्ड से ही पता चल जायेगा. इस कैफे को शुरू करने वाले हैं तानिष वशिष्ठ. उन्‍होंने चेन्नई के एक कॉलेज से बीटेक किया है. वह पेशे से इंजीनियर हैं. कुछ दिनों तक उन्होंने मुंबई में काम किया. शुरू से ही उन्हें कैफे खोलने का मन था. इसके लिए उन्होंने कुछ समय के लिए एक कैफे में काम किया. एक दिन उस कैफे में ऐसे लोग काम मांगने के लिए आये जो बोल और सुन नहीं सकते थे. उन्हें वहां काम नहीं दिया गया. बस उसी घटना से उनको प्रेरणा मिली और शुरू हो गया BM Cafe.

Next Article

Exit mobile version