12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: बीच हाईवे पर आग का गोला बनी कार, मुश्किल से बची ड्राइवर की जान, चंद मिनटों में खाक हुई गाड़ी

दौनेथिया के रहने वाले रफीक शनिवार को अपने चाचा की कार लेकर टेढ़ी बगिया स्थित अपनी ससुराल गये था. ससुराल वालों से मिलने के बाद रफीक घर वापस जा रहा था, तभी सिकंदरा हाईवे पर कार अचानक से धुआं देने लगी और देखते ही देखते कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार में बैठा चालक किसी तरह से बाहर निकल गया.

Agra News: आगरा में देर रात सिकंदरा हाईवे पर एक कार अचानक से धुआं देने लगी और देखते ही देखते कार की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि कार में बैठा चालक किसी तरह से बाहर निकल गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया. इस दौरान काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा.

बीच हाईवे पर आग का गोला बनी कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मथुरा किराया स्थित गांव दौनेथिया के रहने वाले रफीक कार ड्राइवरी करते हैं. जिस कार में आग लगी थी वह रफीक के चाचा इस्माइल की थी. इस्माइल दिल्ली के सावित्री नगर में रहते हैं. कुछ दिन के लिए स्माइल कार लेकर अपने गांव आए थे. ऐसे में रफीक शनिवार को उनकी कार लेकर टेढ़ी बगिया स्थित अपनी ससुराल आ गया. ससुराल वालों से मिलने के बाद रफीक घर वापस जा रहा था.

बोनट खोलते ही कार ने पकड़ ली आग

इसी दौरान सिकंदरा हाइवे के अरतौनी के पास अचानक से कार के बोनट से धुआं निकले लगा. यह देखकर रफीक रुक गया और कार से बाहर निकल आया. जैसे ही उसने बोनट खोला उसमें से आग निकलने लगी यह देखकर रफीक पीछे हट गया. रफीक ने कार की आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुआ.

Also Read: आगरा में टोरेंट पावर ने सबमर्सिबल के काटे कनेक्शन, लोगों ने विधायक का किया घेराव, MLA ने दिए ये निर्देश
कुछ देर की लिए हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक

ऐसे में घटना की सूचना पर सिकंदरा फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी अरुण भाटी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कार में लगी आग को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आ गई. बताया जा रहा है कि कार में आग इतनी तेज थी कि उसके टायर भी धमाके के साथ फट रहे थे. पुलिस ने कार में बढ़ती आग को देखते हुए हाईवे पर वाहनों को रोक दिया और जब फायर ब्रिगेड ने कार की आग को बुझा दिया तब यातायात सुचारू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें