Kannauj Accident News: कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसा हो गया है. तेज रफ्तार कार के सामने अचानक कुत्ता आने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में कार का दरवाजा खुलने से जीएसटी अधिकारी सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, अयोध्या जिले के थाना रौनाही निवासी 45 वर्षीय अब्दुल हादी खान सेल्स टैक्स में ऑडिटर थे. अभी उनकी तैनाती फैजाबाद में हुई थी. वह लखनऊ से नोएडा जा रहे थे. कार को अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर के गांव अंजना निवासी अनूप कुमार द्विवेदी पुत्र सुरेंद्र द्विवेदी चला रहे थे.
जब कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे तालग्राम थाना के मछैया गांव के पास पहुची. तभी अचानक से बीच सड़क पर कुत्ता आ गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इसके साथ ही पलट गई. कार की खिड़की खुलने से अब्दुल हादी खान कार से नीचे गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गए.
मौके पर यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से अब्दुल हादी खान को तिर्वा स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई थी.
जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि 42 अन्य घायल हैं. इन मृतकों में दो सवारी में से एक बच्ची थी और दोनों गाड़ी चालकों की मृत्यु हुई है. बताया गया था कि यह बस चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ था. बस गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर डंपर से जा टकराई. और बस में सवार सभी यात्रियों में से चार लोगों की मौत पर ही मौत हो गई थी.