Aligarh Accident News: मासूम वैष्णवी अपनी मां की गोद में बैठी अठखेलियां कर रही थी. पिता गाड़ी चला रहे थे, अचानक एक कुत्ता काल बनकर सामने आया. कुत्ते को बचाने के लिए पिता ने कोशिश की और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. मासूम वैष्णवी मां की गोद से छिटककर मौत के आगोश में जा समाई.
अलीगढ़ के हार्डवेयर कारोबारी उमेश सरकोड़ा का बेटा सचिन, अपनी पत्नी अर्चिता और इकलौती 2 साल की बच्ची वैष्णवी को लेकर शुक्रवार रात आगरा रोड पर गाड़ी से घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया. उसको बचाने के लिए सचिन का पैर ब्रेक पर रखने की जगह क्लच पर पड़ गया और गाड़ी की स्पीड बढ़ गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई.
तेज टक्कर से मां की गोद में बैठी मासूम वैष्णवी शीशा को तोड़ते हुए बाहर जा गिरी. दुर्भाग्यवश वैष्णवी गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे आ गई. बच्ची को घटनास्थल के पास ही के शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया परंतु बच्ची बच ना सकी. बच्ची के शव को परिवारीजन बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए. मृतक बच्ची के मां-बाप को भी चोटें आई हैं.
दो महीने बाद वैष्णवी का जन्मदिन है, परंतु इस जन्मदिन पर वैष्णवी के न होने की कमी सभी को खलेगी. परिवार के परिचित राज नारायण ने बताया कि वैष्णवी के जन्मदिन पर दीपावली की तरह उत्सव मना था. पूरी गली को लाइटों से सजाया गया था और जोरदार आतिशबाजी हुई थी. वैष्णवी सचिन और अर्चिता की इकलौती संतान थी. इकलौती बेटी की मौत के बाद पिता सचिन व उनकी पत्नी अर्चिता बेसुध हो गए. दोनों को भी चोट आई हैं, परंतु बच्ची की मौत में वह अपनी चोट तक भूल गए हैं.
Also Read: अलीगढ़ में सोते समय पति के पैर बांध पत्नी ने हंसिया से की थी हत्या, जानें इस अपराध के पीछे की वजह
रिपोर्ट : चमन शर्मा