17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: ट्रक में पीछे से टकराई कार, 500 मीटर तक घसीटी गाड़ी, लगी आग

Agra News: आगरा में देर रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है. फिरोजाबाद की तरफ से आ रही एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे कार का बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया, और ट्रक करीब 500 मीटर तक उस कार को अपने साथ खींचता हुआ ले गया.

Agra News: आगरा में देर रात भीषण हादसा सामने आया है. फिरोजाबाद की तरफ से आ रही एक कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे कार का बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया, और ट्रक करीब 500 मीटर तक उस कार को अपने साथ खींचता हुआ ले गया. इसकी वजह से कार में आग लग गई. वहीं कार में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में कूद कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. और कार की आग बुझाने में जुट गई.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:45 पर एक टैक्सी चालक दो सवारियों को फिरोजाबाद से लेकर हरियाणा जा रहा था. फिरोजाबाद से आ रही कार जैसे ही जवाहर पुल पर पहुंची तो आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से टकरा गई. जिससे कार का बोनट ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में सरिया लदी हुई थी, और इसी वजह से कार ट्रक में फंस गई थी.

कार सवारों ने कूदकर बचाई जान

कार के ट्रक के पिछले हिस्से में फंसने की वजह से कार में अचानक से आग लग गई, और ट्रक चालक को जानकारी नहीं हुई. इसलिए वह कार को करीब 500 मीटर तक जवाहर पुल पर खींचता हुआ ले गया. जब ट्रक चालक को इस घटना की जानकारी हुई, तब उसने ट्रक रोका. वहीं दूसरी तरफ कार में बैठे तीन लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई.

Also Read: Agra University: आगरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ठप, हजारों विद्यार्थी परेशान, जानें कब तक मिलेगा समस्या का समाधान
घटना पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई. और फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया. जवाहर पुल पर आवागमन सुचारू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें