Aligarh: AMU में आमने-सामने आए 2 छात्र गुट, मारपीट में एक स्टूडेंट समेत 3 घायल, कार्रवाई में जुटी पुलिस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुटों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां दो गुटों के बीच मारपीट में1 छात्र समेत 3 युवक गोली लगने से घायल हो गए. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 10 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है, जबकि चार छात्रों को निलंबित किया गया है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुटों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एएमयू से एग्जाम देकर बाहर निकल रहे छात्र पर हमला हुआ था. इसका घटना के बाद उसी रात को छात्र गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए. मामला इतना बढ़ गया कि 1 छात्र समेत 3 युवक गोली लगने से घायल हो गए. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 10 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है, जबकि चार छात्रों को निलंबित किया गया है.
एग्जाम देकर निकल रहे छात्र पर हुआ था हमला
एएमयू के दो छात्र गुटों में चल रहे विवाद को लेकर 6 अगस्त को एएमयू के आर्ट्स फैकल्टी से एग्जाम देकर निकल रहे स्टूडेंट मोहम्मद काशिफ पर हमला हुआ था. जिसमें मोहम्मद काशिफ घायल हुआ था. घायल छात्र मोहम्मद काशिफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हमले को लेकर सिविल लाइंस थाने में 5 छात्रों के खिलाफ तहरीर दी गई थी.
देर रात फिर भिड़े दोनों गुट
एएमयू स्टूडेंट मोहम्मद काशिफ पर हमले को लेकर पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी, कि देर रात 1:30 बजे पुरानी चुंगी पर फायरिंग की सूचना मिली. 2 छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इसी दौरान फायरिंग भी हुई. फायरिंग में 1 छात्र समेत 3 युवक गोली लगने से घायल हो गए.
10 लोगों पर मुकदमा
एएमयू के एसजेडी हॉल में रहने वाले छात्र फरहान अली ने 10 लोगों के खिलाफ मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि देर रात आवश्यक कार्य से 2 साथी आतिफ और खुशनवाज चुंगी की ओर जा रहे थे, वहां पर मौजूद पहले से ही भमोला निवासी रितिक काला, शिराज, जमालपुर निवासी सकलेन, संभल निवासी आमिर चाइना अमजद अनस पाशा, धनीपुर मंडी निवासी मयंक राघव, जमालपुर निवासी सुएब, सलमान ककराला व 4-5 अन्य ने उनकी गाड़ी रोकी और जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चलाई.
अन्य सभी ने तमंचा और चाकू से हमला किया. मामले पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे ने बताया कि पुरानी चुंगी पर 2 पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
एएमयू के 4 छात्र निलंबित
एएमयू में एग्जाम देकर निकल रहे छात्र मोहम्मद काशिफ से मारपीट और फायरिंग के मामले में एएमयू ने कार्रवाई की है. एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली के अनुसार, बीटेक के छात्र अशरफ अली, बीए के आतिफ जमाल, बीएससी के फरहान अली व सकलेन को निलंबित कर दिया गया है. अन्य छात्रों की भी पहचान की जा रही है, जो इन घटनाओं में शामिल थे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा