Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स नैनी के कुलपति आरबी लाल समेत 60 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. कुलपति के अलावा उनके भाई और बेटे समेत शुआट्स के अन्य पदाधिकारियों व पादरी को भी नामजद कराया गया. आरबी लाल और विवि के पदाधिकारियों पर पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्मान्तरण कराने का आरोप है.
इन सभी नामजद लोगों पर सुल्तानपुर के बहाउद्दीन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने इन सभी पर प्रलोभन देकर देवीगंज चर्च में धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया है. साथ ही फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, बहाउद्दीन निवासी सर्वेंन्द्र विक्रम सिंह 25 दिसंबर 2021 को एक फतेहपुर आए थे, जहां नौकरी के सिलसिले में उनकी मुलाकात सुजरही खागा के रामचंद्र से हुई, जिसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर देवीगंज स्थित चर्च ले जाया गया.जहां एक पादरी पहले से ही मौजूद थे. यहां उसके धर्म बदलने पर पैसा और नौकरी के साथ विवाह कराने का लोभ दिया गया.
बता दें कि, शुआट्स के कुलपति आरबी लाल से जब उसकी मुलाकात हुई, तब उसे अन्य पदाधिकारियों ने कई प्रलोभन दिए. प्रलोभन के लालच में आकर सर्वेन्द्र ने देवीगंज चर्च में हिन्दू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया. जिसके बदले में उसे 15 हजार रुपये नगद दिए गए. साथ ही समय-समय पर उपहार देने की बात कही. जब युवक का धर्मान्तरण हो गया, तब रामचंद्र और पादरी ने उससे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव दिया और इसके बदले में उसे प्रत्येक व्यक्ति का 20 हजार का प्रलोभन देने की बात कही.
इन सब दबाव से जब सर्वेंद्र परेशान हो गया तब, उसने फिर से हिन्दू धर्म को अपनाया और थक हार कर उसने फतेहपुर कोतवाली में मामलें की शिकायत की.सर्वेन्द्र की तहरीर पर शुआट्स के कुलपति आरबी लाल,और 10 अन्य पदाधिकारियों एवं 50 अज्ञात समेत कुल 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं.
-
आर.बी.लाल कुलपति शुआट्स
-
एसबी. लाल प्रति.कुलपति शुआट्स
-
विनोद बी लाल निदेशक शुआट्स
-
अजय लारेन्स प्रो. वीसी शुआट्स
-
रमाकांत प्रवक्ता शुआट्स
-
जोनाथन लाल प्रोफेसर शुआट्स
-
स्टीफेन दास डायरेक्टर इंटरनेशनल एजूकेशन शुआट्स
-
डेरिक डेनिस डायरेक्टर आईपीआर शुआट्स
-
रामचंद्र निवासी फतेहपुर
-
पादरी इंडियन प्रेस बाईटेरियन चर्च देवीगंज फतेहपुर एवं 50 अज्ञात मौके पर मौजूद लोग.
बता दें कि, कुलपति समेत 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद सर्वेन्द्र विक्रम ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए. उन्होंने कोर्ट को खुद के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. सर्वेन्द्र के मुताबिक, उनकी तरह ही कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराया जा चुका है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी