Muzaffarnagar News: BJP नेता की विवादित पोस्ट पर मचा बवाल, समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर केस दर्ज

मुजफ्फरनगर के जानसठ में भाजपा नेता की एक पोस्ट पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 9:02 AM

Muzaffarnagar News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है, जिसके चलते किसी भी समुदाय विशेष के खिलाफ की जाने वाली पोस्ट पर न सिर्फ तत्काल रोक लगा दी जाती है, बल्कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाती है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर के जानसठ में भाजपा नेता की एक पोस्ट का है, जिसमें समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक बात कही गई.

बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डाॅ. सतीश खटीक की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर इलाके में विवाद की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस की सतर्कता से माहौल बिगड़ने से बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पोस्ट को हटाया साथ ही आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

दरअसल, भाजपा नेता डाॅ. सतीश खटीक के खिलाफ जानसठ के करीमुल्लापट्टी मोहल्ला निवासी अहसान मलिक ने केस दर्ज कराया है. अहसान का कहना है कि बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की है. इस पोस्ट से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. आपत्तिजनक पोस्ट से इलाके में माहौल बिगड़ने की स्थिति बनने लगी है. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही बीजेपी नेता के खिलाफ संबंधि धाराओं में कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version