Loading election data...

Aligarh News: नाली में गोबर फेंकना पड़ा भारी, चार डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Aligarh News: अलीगढ़ में सड़क और नालियों में गोबर फैलाने पर नगर निगम ने चार डेयरी संचालकों के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है. शहर में अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये अभियान चलाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2022 5:01 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में सड़क और नालियों में गोबर फैलाने पर नगर निगम ने चार डेयरी संचालकों के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है. शहर में अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये अभियान चलाया गया था.

गोबर फेंकना पड़ा भारी, लगा जुर्माना, दो भैंस सीज

सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम इंफोर्समेंट, स्वास्थ्य टीम व पुलिस बल ने ज़ोन 3 के वार्ड 17 पक्की सराय में अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई के लिये अभियान चलाया और छापा मारा. जिसमें सड़क और नाली में गोबर फैला हुआ था. जिसको लेकर डेयरी संचालकों पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही दो भैंस को सीज कर नगर निगम की गौशाला में भेजा गया है. नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि जो लोग लगातार चेतावनी के बावजूद सफ़ाई व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

चार डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा

थाना सासनी गेट इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क व नालियों में गोबर बहा कर गंदगी को बढ़ावा देने व सफाई व्यवस्था में बाधा पहुंचाने को लेकर नगर निगम के द्वारा 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसमें भोपाली यादव, लालू यादव, विशाल यादव और पप्पू यादव शामिल हैं. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

शहर में संचालित हैं कई अवैध डेयरी

अलीगढ़ के शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में अवैध डेयरी चल रही है, जहां पर रोजाना डेयरी से सुबह-शाम ही नहीं हर समय निकलने वाले गोबर को नालियों में ही बहा दिया जाता है. जिससे नालियों में बदबू और रुकावट पैदा हो जाती है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version