Loading election data...

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक और केस दर्ज, बांग्लादेशी घुसपैठिए को प्रमाण पत्र देने का आरोप

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर एक और नया केस दर्ज हुआ है. विधायक को बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार को भारतीय नागरिक होने का प्रमाण देने के मामले में आरोपी बनाया गया है. रिजवान से पूछताछ के दौरान उसने जो बयान दिया है, उसी के आधार पर सपा विधायक को आरोपित बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 1:37 PM

Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सोलंकी से मुलाकात करने पहुंचे थे. उनके निकलने के कुछ देर बाद ही सोलंकी पर एक और नया केस दर्ज हुआ है. विधायक को बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार को भारतीय नागरिक होने का प्रमाण देने के मामले में आरोपी बनाया गया है. रिजवान से पूछताछ के दौरान उसने जो बयान दिया है, उसी के आधार पर सपा विधायक को आरोपित बनाया गया है.

9 घंटे की पूछताछ में रिजवान ने बताई सच्चाई

कानपुर पुलिस ने रविवार को बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान को कस्टडी रिमांड पर लिया था. पुलिस ने रिजवान से 9 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने रिजवान से सपा विधायक से मिले प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ की, ऐसे में रिजवान ने सब कबूल लिया. वहीं पूरे मामले जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि रिजवान के परिजनों के बारे में इरफान को पता था कि वह बांग्लादेशी नागरिक हैं. इसके बाद भी विधायक ने बांग्लादेशी नागरिक को जानबूझकर भारतीय नागरिक होने का प्रमाण पत्र दिया.

इरफान सोलंकी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर धोखाधड़ी, फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना, षड्यंत्र रचना समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके साथ पुलिस ने इस्तेमाल किए गए सभी दस्तावेज और फॉर्म के प्रारूप बरामद किए हैं. बांग्लादेशी नागरिक को दोबारा से कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कानपुर न्यायालय में पुलिस के द्वारा अर्जी दाखिल की गई है, जिस पर आज कानपुर न्यायालय में सुनवाई होगी.

आधार फॉर्म को किया सत्यापित

पुलिस को रिजवान के घर से मिले दस्तावेज में आधार अपडेट फॉर्म भी प्राप्त हुआ है. जिस पर निवास वाले कॉलम को भरने के बाद फोटो को अटेस्ट किया गया हैं. एमपी/एमएलए वाले कॉलम पर विधायक ने हस्ताक्षर किया है और स्टॉप भी लगाया हैं.

Also Read: कानपुर में 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठियों के पास मिले दो-दो पासपोर्ट, सामने आया इरफान सोलंकी का नाम

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version