19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: बिजनौर से सपा-रालोद प्रत्‍याशी पर देशद्रोह का केस, अब जयंत चौधरी ने ट्वीट कर जारी किया बयान

बिजनौर सीट से राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रत्‍याशी डॉक्‍टर नीरज चौधरी पर देशद्रोह के मुकदमे का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नीरज चौधरी और उनके समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है.

UP Election 2022: यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच बिजनौर सीट से रालोद के प्रत्‍याशी डॉक्‍टर नीरज चौधरी पर देशद्रोह के मुकदमे का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नीरज चौधरी और उनके समर्थकों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने वोटर्स से सतर्क रहने की अपील के साथ कहा, ‘न्‍यू इंडिया में आदिब भाई जिंदाबाद को पाकिस्‍तान जिंदाबाद बताया जाता है.’

नीरज चौधरी ने विपक्ष पर लगाए आरोप

पुलिस के मुताबिक, एक जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत चौधरी के समर्थकों ने पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं दूसरी ओर सपा और रालोद उम्‍मीदवार नीरज चौधरी का कहना है कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह से गलत है. साथ ही उन्होंने वीडियो को विपक्ष की साजिश का एक हिस्सा करार दिया है. उनका कहना है कि कार्यकर्ता उनके करीबी आदिब अंसारी के सम्‍मान में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

जयंत चौधरी ने ट्वीट कर दिया जवाब

पुलिस के अनुसार, जांच के बाद गुरुवार को नीरज चौधरी और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है. पूरे मामले में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, हमारे बिजनोर के प्रत्याशी, चौधरी नीरज एक डॉक्टर हैं, नेक इंसान हैं। ‘उन्‍हें ये मूर्ख वीडियो में छोड़छाड़ करके देशद्रोही साबित करने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें