Loading election data...

Agra News: जलेबी में कीड़ा निकलने की शिकायत करने वालों पर हुआ मुकदमा, संचालक ने लगाया चौथ वसूली का आरोप

आगरा में जलेबी में कीड़ा निकलने की शिकायत करने वालों के खिलाफ ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थाना छत्ता पुलिस ने शिकायत करने वाले तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2023 9:15 AM

Agra News: आगरा में तीन लोगों ने एक मिष्ठान संचालक की शिकायत की थी, उन्होंने जलेबी में कीड़ा निकलने का आरोप लगाया था, इसके बाद आगरा के एक संगठन ने मिष्ठान प्रतिष्ठान के सामने नारेबाजी भी की थी, वहीं इस मामले में प्रतिष्ठान संचालक ने थाना हरी पर्वत में तहरीर दी है, जिसके बाद थाना छत्ता पुलिस ने शिकायत करने वाले तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

दुकानदार ने जलेबी में कीड़ा निकलने की बात से किया इनकार

आगरा के जीवनी मंडी में स्थित नामी मिठाई की दुकान पर 7 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे ऋषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व एक अन्य व्यक्ति ने जलेबी में कीड़े निकलने की शिकायत की थी, और दुकानदार को इस बारे में बताया था, लेकिन दुकानदार ने इस बात से इंकार कर दिया कि यह जलेबी उसकी दुकान की हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जलेबी में कीड़े का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ और शिकायत करने वाले युवकों ने खादय विभाग से भी इसकी शिकायत की.

शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

जब मिठाई की दुकान पर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 9 जनवरी को दोपहर 1 बजे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दुकान के सामने जाकर प्रदर्शन और नारेबाजी की, और कहा कि अगर इस प्रतिष्ठान पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

लगाया चौथ वसूली का आरोप

इधर, अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें दुकान संचालक ने डीसीपी सिटी को एक शिकायत दी थी, और शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 7 जनवरी को उनके प्रतिष्ठान पर ऋषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व अन्य व्यक्ति बाहर से एक जलेबी का टुकड़ा लेकर आए थे, जिसमें मटर का कीड़ा था, और कहने लगे कि यह जलेबी तुम्हारी दुकान की है. इसके बाद उन लोगों ने गाली गलौज भी की और धमकी दी कि अगर तुमने हमें पैसे नहीं दिए तो हम तुम्हारा व्यापार चलाना मुश्किल कर देंगे.

प्रतिष्ठान के संचालक का कहना है कि, उन लोगों ने हमारी दुकान से कोई नाश्ता नहीं लिया था. वहीं दुकान संचालक ने शिकायत में बताया कि, 9 जनवरी को करीब 40 से 50 लोगों ने दोपहर 1 बजे प्रतिष्ठान के सामने आकर नारेबाजी की और प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की. संचालक ने आरोप लगाया कि, यह सारा षड्यंत्र पैसे वसूलने को लेकर किया गया था.

डीसीपी सिटी विकास कुमार निर्देश पर पीड़ित विकास गोयल की शिकायत के आधार पर थाना छत्ता में ऋषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व एक अज्ञात व्यक्ति पर चौथ वसूली व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version