लखनऊ में कुम्‍हार के दीये तोड़ने वाली मह‍िला के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज, लोगों की कम नहीं हो रही नाराजगी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, महिला के इस कृत्य से लोगों में खासी नाराजगी भी है. गरीब के दीये तोड़ने की घटना से कई लोग गुस्‍से में हैं. वीड‍ियो लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमतीनगर के पत्रकारपुरम का है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2022 1:06 PM

Lucknow News: गरीब कुम्‍हार के दीयों और माटी के खि‍लौनों को बेरहमी से तोड़ रही मह‍िला वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो चुका है. पुल‍िस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, महिला के इस कृत्य से लोगों में खासी नाराजगी भी है. गरीब के दीये तोड़ने की घटना से कई लोग गुस्‍से में हैं. वीड‍ियो यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमतीनगर के पत्रकारपुरम का है.

यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के पत्रकारपुरम का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक मह‍िला हाथ में वाइपर ल‍िये हुए है. वह अपने घर के सामने बने फुटपाथ पर दीये और म‍िट्टी के ख‍िलौने आद‍ि बेच रहे कुम्‍हार के सामान ताबड़तोड़ हमले कर तोड़ती जा रही है. इसमें उस कुम्‍हार की ओर से कोई व‍िरोध दर्ज नहीं क‍िया गया. आस-पास के लोग भी मह‍िला की इस हरकत को देखकर अचंभे में द‍िख रहे हैं. अब सोशल मीड‍िया में यह वीड‍ियो काफी वायरल हो गया है. लोग बड़ी संख्‍या में मह‍िला पर पुल‍िस‍िया कार्रवाई की मांग कर रहे थे. यूं तो वीड‍ियो एक ही दुकान का वायरल हो रहा है मगर मह‍िला ने नुकसान कई कुम्‍हारों को पहुंचाया है. मगर उसने ऐसा क्‍यों क‍िया, यह अभी पता नहीं चल सका है.


लोगों ने जताई नाराजगी

वहीं, पत्रकार मोहम्‍मद इमरान ल‍िखते हैं, ‘आप जिन पर गुस्सा उतार रही है वो गरीब है, पूरे साल में दिवाली ही एक ऐसा त्यौहार है जब कुम्हारों को अच्छी कमाई की उम्मीद रहती है, जिन दीयों को आप तोड़ रही हैं उन्हें धूप में पका कर पसीना बहाकर कुम्हार बनाता है. गोमतीनगर में महिला ने वाइपर से तोड़ डाले दीपक.’ वहीं, समाज सेव‍िका योग‍िता भयाना ल‍िखती हैं, ‘यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम मार्केट स्थित घर से एक महिला ने बाहर आकर वहां लगी दुकानों को डंडों से तोड़ा, बैट चलाए और दिवाली की दीये और अन्य सजाने के सामानों को तोड़ दिया!! लखनऊ पुल‍िस और नगर न‍िगम को ऐसे लोगों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाह‍िये.’ हालांक‍ि, इस संबंध में लखनऊ पुल‍िस की ओर से कहा जा रहा है क‍ि मौके पर पहुंच कर पुल‍िस ने दोनों पक्षों को शांत करा द‍िया है. कुम्‍हार से ल‍िख‍ित श‍िकायत म‍िलने पर व‍िध‍िक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: लखनऊ में फुटपाथ पर दीये बेच रहे कुम्‍हार पर फूटा मह‍िला का गुस्‍सा, ताबड़तोड़ वाइपर चलाकर तोड़े सामान

Next Article

Exit mobile version