Loading election data...

गाजीपुर में 11 जमातियों समेत 22 पर केस दर्ज, खातिरदारी करने वाला भी निकला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई पांच

निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मरकज में हुए शामिल गाजीपुर 11 जमातियों, मस्जिद प्रमुख और ड्राइवर समेत 22 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.

By Radheshyam Kushwaha | April 6, 2020 2:05 PM
an image

गाजीपुर. निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए गाजीपुर के 11 जमातियों, मस्जिद प्रमुख और ड्राइवर समेत 22 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. शासन से निर्देश मिलने के बाद गाजीपुर की सदर कोतवाली में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इन सभी लोगों को इन्हीं के घरों में और मस्जिदों में क्वारंटीन किया गया है. गाजीपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच होने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. शनिवार तक यह संख्या तीन थी, वहीं रविवार को दो और नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बढ़कर पांच हो गई.

रविवार को जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वो दोनों ही निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से आए जमातियों के संपर्क में आए थे. गाजीपुर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद लोगों में दहशत फैल गया है. वहीं, जिला प्रशासन पूरा इलाका को 14 अप्रैल तक सील कर दिया है. सभी कोरोना पॉजिटिव जमातियों को जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. गाजीपुर के डीएम ने बताया कि मस्जिद में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही मस्जिद और आसपास के पूरे इलाके को सेनेटाईज करके एक किलोमीटर के एरिया को 14 अप्रैल तक सील कर दिया गया है.

वहां रह रहे सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिलाधिकारी के अनुसार गाजीपुर में बाहर से आए करीब 900 से अधिक लोगों को अलग-अलग जगहों पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर रखे गए हैं. जिले में कुल तीन हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग पांच हजार लोग बाहर से आए थे. उन्हें चिन्हित संदिग्धों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है. डीएम के अनुसार अबतक गाजीपुर में कुल 5 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन जमात में शामिल होकर आए 11 जमातियों समेत कुल 39 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से पांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि बाकी के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में तीन जमाती और दो उन जमातियों की खातिरदारी करने वाले हैं, जिनमे एक स्थानीय मौलाना और एक ड्राइवर शामिल हैं. बताते चलें कि जिला प्रशासन अब इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज रहा है.

Exit mobile version